आज गाँव भैणी मातो, भैणी सुरजन, भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, बेडवा और फरमाना बादशाहपुर में लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प. विधायक बलराज कुंडू का फ्री हेल्थ चेकअप एवं मुफ्त दवाईयाँ अभियान जारी महम, 26 मई : विधायक बलराज कुंडू द्वारा कोरोना महामारी से ग्रामीणों को बचाने के लिए छेड़े गए फ्री हेल्थ चेकअप एवं मुफ्त दवाई वितरण अभियान के अंतर्गत आज महम हल्के के गाँव भैणी मातो, भैणी सुरजन, भैणी भैरो, भैणी महाराजपुर, बेडवा और फरमाना बादशाहपुर में स्पेशल कैम्प लगाए गए, जिनमें चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का चेकअप किया गया और उन्हें मुफ्त दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई। खेड़ी महम अस्पताल में आक्सीजन कन्संट्रेटर एवं 5 लाख की दवाईयाँ दान देकर शुरू किए गए बलराज कुंडू के इस खास अभियान के अंतर्गत अभी तक महम हल्के में आने वाले तीस से अधिक गांवों में फ्री हेल्थ चेकअप एवं मुफ्त दवाई वितरण के कैम्प लगाए जा चुके हैं। इन कैम्पों में आने वाले हजारों जरूरतमंद ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए डॉक्टरी परामर्श मुताबिक मुफ्त दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई हैं। विधायक बलराज कुंडू द्वारा डॉक्टरों के परामर्श मुताबिक मुफ्त बांटी जा रही दवाइयों की जो स्पेशल किट तैयार करवाई गई है उसमें खांसी, बुखार, सिर दर्द जैसी सामान्य बीमारियों के अलावा शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली विटामिन सी एवं जिंक जैसी टैबलेट भी शामिल की गई हैं ताकि ग्रामीणों की रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाकर उनको कोरोना महामारी से बचाकर स्वस्थ रखा जा सके। इस खास अभियान का गांवों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भरपूर फायदा हो रहा है और उनको उनके गांव में ही चेकअप कर फ्री में दवाईयाँ भी मिल पा रही हैं। Post navigation ग्रामीणों को बीमारी से बचाकर स्वस्थ रखना मेरी जिम्मेदारी : बलराज कुंडू रोहतक में ग्रामीण क्षेत्र की हर CHC में पहुंचे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर – दीपेन्द्र हुड्डा