चंडीगढ़, 26 मई- हरियाणा पुलिस ने जींद जिले में नशीला पदार्थ बेचने और सेवन करने के आरोप में एक ड्रग डीलर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 118 ग्राम हेरोइन और 4.05 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव लोहचाब में अपने घर से युवकों को नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर सुभाष को 118 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 4.05 लाख रुपये भी बरामद किए गए। आरोपी के मकान पर ही तीन युवक जमीन पर बैठे हुए सिल्वर पेपर पर हेरोईन का सेवन कर रहे थे। पुछताछ पर उनकी पहचान जसमेर वासी पिल्लुखेडा, जयभगवान वासी हरिगढ, सोनू वासी अमरावली खेडा के रूप में हुई। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है। Post navigation सम्पति क्षति वसूली अधिनियम लागू, नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से उसकी भरपाई की जा सकेगी : अनिल विज बीपीएल परिवारों के लिए घोषित योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द देने के निर्देश : मुख्यमंत्री मनोहर लाल