हरियाणा का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री मांडविया से की थी मांग

नई दिल्ली। ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए जरुरी इंजेक्शन एम्फोटेलिस बी का हरियाणा का कोटा बढ़ाया गया है। बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा को जारी कोटे में करीब ग्यारह सौ वाईल उपलब्ध कराई गई है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गत सोमवार व मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया से बात कर हरियाणा में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीजों व उनके उपचार के लिए प्रयोग होने वाले इंजेक्शन की कमी से अवगत कराया था।

राव ने कहा कि इंजेक्शन की कमी की वजह से मरीजों के उपचार में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा मुझे अधिकारियों के साथ बैठक व मरीजों के परिजनों की ओर से लगातार अवगत करवाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि लगातार दो दिनों तक केंद्रीय मंत्री मांडविया से संपर्क करने के बाद हरियाणा का कोटा 600 से बढाकर 1100 वाईल का कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने बताया कि ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मरीजों के उपचार के लिए हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में व सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। पिछले दिनों ब्लैक फंगस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें जानकारी दी गई कि मरीजों के उपचार के लिए प्रयोग होने वाले इंजेक्शन की कमी के चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार की शिकायतें उनके पास मरीजों के परिजनों की भी आ रही थी। राव ने कहा कि ब्लैक फंगस के उपचार के लिए जरूरी इंजेक्शन हरियाणा को मरीजों के अनुपात में काफी कम मिल रहा था।

जानकारी के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया के कार्यालय में संपर्क किया और मंत्री श्री मांडविया से बातचीत कर उन्होंने हरियाणा में बढ़ते ब्लैक फंगस के प्रभाव व मरीजों की बढ़ती संख्या से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बातचीत के दौरान हरियाणा का कोटा जल्दी बढ़ाने का आश्वासन दिया था जो कि बुधवार को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा को 21 मई को 640, 24 मई को 640 वाईल ही ब्लैक फंगस इंजेक्शन उपचार के लिए उपलब्ध हो पा रही थी। लेकिन बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने हरियाणा का कोटा बढ़ाते हुए बुधवार को 1110 वाईल कर दिया।

राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा का कोटा बढ़ने से ब्लैक फंगस के उपचाराधीन मरीजों के लिए इंजेक्शन की कमी को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वे अधिकारियों के साथ ब्लैक फंगस को लेकर लगातार अधिकारियों के संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर वे केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क कर हरियाणा की सुविधाओं को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!