हरियाणा में 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

हरियाणा में कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

चंडीगढ़. हरियाणा में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हरियाणा सीएमओ द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि प्रदेश में चल रहे महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

हरियाणा में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा मगर दुकानें खोलने की इजाजत मिल गई. ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा. भीड़भाड़ वाले इलाकों से अलग दुकानें शाम कर्फ्यू के वक्त तक खुल सकेंगी. कर्फ्यू बाद बंद करनी होंगी दुकानें.

प्रमुख और भीड़भाड़ भरी मार्केट में ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें. निश्चित समय के लिए ऑड डेट पर ऑड नम्बर कि दुकान व ईवन डेट पर ईवन नम्बर कि दुकानें खोल सकेंगे. नई SOP का नियम शराब ठेकों पर भी लागू होगी.

You May Have Missed

error: Content is protected !!