विभिन्न जरूरी कार्यों के लिए सरल पोर्टल पर करे आवेदन.
घर बैठे करें आवेदन औपचारिकताएं पूरी होते ही मिलेगी इजाजत

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।   कोरोना कोविड-19 के तेजी से फैलने के साथ-साथ अब इसके साथ ही ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार ने आम लोगों का आह्वान किया है कि विवाह शादी, अंतिम संस्कार व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सरल पोर्टल पर ही आवेदन करें । एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार ने इस संदर्भ में कहा है कि अधिकांश लोगों के पास आज आधुनिक तकनीक और फीचर वाले  मोबाइल फोन उपलब्ध हैं । ऐसे में विवाह शादी हो अथवा अंतिम संस्कार या फिर अन्य कोई भी जरूरी कार्य , उसके लिए आवेदक घर बैठे ही सरल पोर्टल पर सरल हरियाणा डॉट को डॉट इन वेबसाइट पर अपने संबंधित कार्य के लिए अपलोड करते रहें ।

तमाम जानकारियां अथवा मांगी गई जानकारी वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद कुछ कुछ ही समय के बाद में आवेदक को सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक अथवा गाइडलाइन के अनुसार अनुमति भी मिल जाएगी । इस प्रकार प्राप्त की गई अनुमति को डाउनलोड करके आवेदक चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी अपने पास निकाल कर रख सकता है । उन्होंने कहा ऑनलाइन अथवा वेबसाइट या फिर सरल पोर्टल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करके अपने आवश्यक कार्य कार्यों के लिए अनुमति प्राप्त करने को प्राथमिकता दी जाए । जिससे कि आम लोगों का घर से बाहर अनावश्यक रूप से आवागमन नहीं हो सके।  सरकार के द्वारा सरल पोर्टल आम लोगों की सुविधा के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है । सरल पोर्टल पर लोक डाउन के दौरान जिन भी कार्यों के लिए छूट प्रदान की गई है , उसके लिए आवेदन करने के उपरांत आवेदक को उस कार्य के संदर्भ में स्वीकृति भी आसानी से मिल जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का सभी के लिए पालन करना अनिवार्य है, अवहेलना किया जाने पर कार्रवाई भी संभावित है।

error: Content is protected !!