प्रकृति के प्रकोप से मुक्ति के लिए किया मां बागलामुखी का यज्ञ

भिवानी/मुकेश वत्स

मां बागलामुखी की जयंती पर श्री कुसुमेश्वर महादेव मंदिर के महंत आचार्य माई जी महाराज ने यज्ञ करके सर्वमंगल, सर्वशांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मां बगलामुखी को बागलामुखी, पितांम्बरीदेवी, स्तम्भदेवी, ब्रह्मास्त्र रूपणी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मां बागलामुखी अपने शत्रुओं पर नियंत्रण लगाने की शक्ति देती है।

मां बागलामुखी एक ऐसी देवी है जो शक्ति के रूप में आशीर्वाद देती है। उन्होंने कहा कि मां को एक गुस्से की देवी के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मां बागलामुखी साधना और पे्रम से फलदायक देवी है।

आचार्य माईजी महाराज ने बताया कि उन्होंने अभी पांच दिवसीय कष्ट निवारक यज्ञ भी किया था। इस यज्ञ के माध्यम से देवी-देवताओं से सभी के कल्याण और वर्तमान की महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई। मां बागलामुखी के यज्ञ से भी मां को आह्वान किया गया कि वो विश्व को प्रकृति के प्रकोप से बचाए। इस अवसर पर शास्त्री हर्ष भट्ट, श्री मुक्तानंद महाराज, धर्मेन्द्र जांगड़ा भी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!