हरियाणा सरकार ने 21 मई, 2021 को ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, 19 मई- हरियाणा सरकार ने 21 मई, 2021 को ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों, पुलिस महानिदेशक और सभी उपायुक्तों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विगत में चली आ रही प्रथा के अनुसार इस बार भी ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ सावधानीपूर्वक मनाया  जाए और 21 मई, 2021 को प्रात: 10.30 बजे सरकारी कार्यालयों में शपथ समारोह आयोजित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रतिभागियों और आयोजकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और जन-समूह इक_ा न हो, इससे बचने के लिए, संबंधित शाखाओं या कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कमरों या कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा लेने की सलाह दी जा सकती है। इसके अलावा, इस अवसर के लिए उपयुक्त कार्यक्रम का आयोजन करते समय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित और उसकी अनुशंसा के अनुसार सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने आदि जैसे निवारक उपायों का पालन करना अनिवार्य है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!