गुरुग्राम। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम की अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने जिला कार्यालय सैक्टर-10ए, गुरुग्राम से सोहना के लिए 8 ऑक्सिजन कॉन्संटे्रटर रवाना किए। श्रीमती कक्कड़ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर में जितनी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा व मदद हो जाए वह भी थोड़ी होगी। इसी को लेकर कोरोना महामारी से निपटने के लिए व कोरोना संक्रमित लोगों में जिनको ऑक्सिजन गैस की सख्त जरुरत है उनके लिए गैस समय पर उपलब्ध हो जाए इसको ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्षा ने प्रत्येक मण्डल अध्यक्ष से आह्वान किया कि वे इस दु:ख की घड़ी में लोगों की सेवा करने में पीछे ना रहें। जिला अध्यक्षा के आह्वान को गंभीरता से लेते हुए सोहना के मण्डल अध्यक्ष गौरव चुघ ने 8 ऑक्सिजन कॉन्संटे्रटर सोहना के लिए श्रीमती गार्गी कक्कड़ द्वारा रवाना कराए। इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया, मण्डल अध्यक्ष गौरव चुघ, मण्डल प्रभारी विरेन्द्र त्यागी, किराना यूनियन के प्रधान प्रदीप गर्ग एवं समाजसेवी कपिल गर्ग उपस्थित रहे। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल शोक व्यक्त करने गए राकेश दौलताबाद के भाई संदीप जांघु के आकस्मिक निधन पर दिसंबर 2020 से परमानेंट ब्लॉकेज सीवर या फिर मौत का कुआं !