उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने किया एम्बुलेंस बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

भिवानी, 15 मई ।   उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने हरियाणा रोडवेज द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पांच मिनी बस एम्बुलेंस के  तौर पर प्रयोग करने के लिए दी है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आज इन बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये बसे कोरोना संक्रमण के मरीजो को अस्पताल में लाने के लिए भिवानी, लोहारू, सिवानी, बवानी खेड़ा व मानेहरू के लिए तैनात की गई है। इन बसों  कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए दो ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित चार बैड की सुविधा बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इन बसों में ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण मरीजों को अस्पताल में लाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि मिनी बस एम्बुलेंस की सुविधा से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को आपातकालिन स्थिति में तुरन्त अस्पतालों में पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग व टैस्टिंग की मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद व जिला परिषद के सीईओ सुशील कटारिया, को नॉडल अधिकारी बनाया गया है। मिनी बस एम्बुलेंस सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के गंभीर मरीजों को जिन्हे ऑक्सीजन की जरूरत होती है तो तुरन्त नजदीक कोविड सैंटर पर लाया जा सकेगा। इस मौके सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिप्पों के जीएम गुलाब सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!