गांव हाजीपुर में एक साथ 15 कोरोना संक्रमित, हड़कंप

20 बेड का आईशोलेसन सेंटर हाजीपुर में बनाया गया.
मुख्य चिकित्सक डा. रण विजय ने दौरा कर पूछा कुशलक्षेम

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 गांव हाजीपुर में एक साथ 15 कोरोना संक्रमित मिलने से ग्रामीण आंचल में हडकम्प सा मच गया है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा, थाना प्रभारी सुरेश फौगाट, एसईपीओ सुरजीत सिंह , सीएचसी के मुख्य चिकित्सक डा. रण विजय यादव आदि ने दौरा करके कोरोना संक्रमितों का हालचाल पूछा और घरों में रहने के लिए दिशा निर्देश दिए ताकि अन्य ग्रामीण कोरोना की चपेट में ना आ सके। खंड में सबसे ज्यादा 20 बेड का आईशोलेसन सेंटर हाजीपुर में बनाया गया है। ताकि कोरोना पिडितों को घर के समींप ही अच्छा उपचार मिल सके।

इस मौके पर एसईपीओ सुरजीत सिंह विश्वव्यापी कोरोना महामारी के ग्रामीण आंचल में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसाता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के आदेशानुसार सरकारी स्कूल भवनों, व सामुदायिक केंद्रों में आईशोलेशन वार्ड तैयार करके उनके अंदर कोविड-19 की रोकथाम के लिए दवाईयां, वैकसीन, सेनीटाईजर, मास्क, बेड, गद्दे, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि सुविधा युक्त बनाये गए है। फर्रुखनगर खंड की 46 पंचायतों को 14 मुख्याल्य बनाये गए है। उनमें जमालपुर, हाजीपुर, मुबारिकपुर, पातली, अलीमुद्दीनपुर, सुल्तानपुर, जनौला, खंडवेला, फाजिलपुर बादली, धानावास, सिवाडी, खुर्रमपुर, कारौला, सैदपुर मौहम्मदपुर शामिल है। इन मुख्यालयों पर ग्राम सचिवों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि सामुदयिक केंद्र हाजीपुर में 20 बेड का आईशोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।

इसके अलावा   जमालपुर, डाबोदा, खंडेवला, बसुंडा  में 5 -5 बेड तथा अन्य सभी ग्राम पंचायतों के सरकारी स्कूलों में दो -दो बेड का आईशोलेसन सेंटर बनाये गए है। जो सभी सुविधाओं से युक्त होंगे। उन्होंने बताया कि डयूटी के प्रति कोताई बरने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!