पटोदी – पटोदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने आज नगरपालिका प्रधान श्री चन्द्रभान सहगल एंव सचिव नगर पालिका पटौदी हेलीमणडी श्री राजेश मेहता से बैठक कर नगर पालिका क्षेत्र पटौदी एव हेलीमणडी मे होम आईशोलेशन के लिए स्थान निर्धारित करने तथा विकेन्द्रीकरण कर वैकसीनेसन एव टेस्टिंग तथा सैनीटाईजेशन का कार्य सुक्ष्म स्तर पर करने के निर्देश दिए ।

पटौदी खण्ड विकास अधिकारी मिस नवनीत कौर को पटौदी खण्ड के 73 गाँवो के लिए तथा फरूखनगर खण्ड के पटौदी विधानसभा के 36 गाँवो तथा 12 अन्य गाँवो के लिए फरूखनगर के बी डी ओ अंकित चौहान को प्रत्येक गाँव मे आईशोलेशन केंद्र के लिए जगह निश्चित करने
तथा पटौदी के 18 कर्मचारी एव फरूखनगर के 15 कर्मचारियो को प्रत्येक तीन चार गाँवो मे वैकसीनेसन टेस्टिंग सैनीटाईजेशन ठीकरी पहरा तथा आईशोलेशन सेन्टर का जिम्मा सोपने का निर्देश दिया।

मनदपुरा भौडाकला हेलीमणडी पटौदी फरूखनगर के अधीन सभी सब सेन्टर जोकि प्रत्येक चार से सात गाँवो पर है इनके माध्यम से टेस्टिंग एव दूसरी डोज की वैकसीनेसन गाँव स्तर पर करने की योजना बनाने का निर्देश दिया।

पटौदी हेलीमणडी फरूखनगर बिरहेडा मोड जमालपुर चौक भौडाकला पर एस डी एम पटौदी श्री प्रदीप कुमार के साथ लोगो से सामूहिक हुकका न पीने तास आदि न खेलने की अपील की तथा फरूखनगर अस्पताल के वैकसीनेसन सेन्टर का दौरा कर लोगो को आ रही समस्या को सुनकर आवश्यक निर्देश दिए।

error: Content is protected !!