हिसार, 11 मई  । मनमोहन शर्मा 

खरीफ की जलभराव, ओलावृष्टि, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अुनसार बीमा कम्पनी से मुआवजा दिलवाया जाए, बीमा कम्पनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, गेहूं की पूरी खरीद एवं नहरों में पानी छोड़ा जाए, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले, इसके लिये उपायुक्त कार्यालय पर किसान सभा का चल रहा बेमियादी धरना आज 15वें दिन में पहुंच गया है। धरने की अध्यक्षता सुनील पृथ्वी गोरखपुरिया एवं वजीर सिंह लाडवा ने संयुक्त रुप से की। संचालन प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया।      

 धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्ण रुप से किसान एवं मजदूर विरोधी है। महामारी के चलते सभी प्रकार का कार्य बंद होने के कारण मजदूर भूख के कगार पर है। आज सरकार के पास अस्पतालों में बुखार का भी इलाज नहीं है। किसान स्थानीय स्तर की मांगों को लेकर 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं परंतु प्रशासन आंखें मूंद कर सोया हुआ है। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि किसान कृषि मंत्री का पुतला जलाने के बाद तीन दिनों का शोक मनाकर 12 मई को अस्थियों को चुनकर लुदास की तरफ जाने वाले गंदे नाले में विसर्जित की जाएंगी। बूरा ने कहा कि नहरों में पानी न होने के कारण गंदे नाले में अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। धरने को सुरेश कुमार मोड़ाखेड़ा, प्रेम कुमार सातरोड़, कृष्णा, अजय कुमार, संतोष, अनिता, रामफल लाडवा, अजी कुमार, अभिमन्यु, अंजल, रामसाई भट्टू आदि ने संबोधित किया। 

error: Content is protected !!