पंचकूला। डीआईपीआरओ पंचकूला विनय वत्स निवासी सैक्टर 11 लाल क्वाटर की धर्मपत्नी गरिमा वत्स का लगभग एक सप्ताह तक कोविड-19 से जूझने के बाद सोमवार सुबह पंचकूला स्थित पारस अस्पताल में निधन हो गया। वह अपने पीछे दो बेटियों छोड़ गई हैं। उनका अन्तिम संस्कार सोमवार को सैक्टर 28 पंचकूला श्मशान घाट में किया गया। डीआईपीआरओ पंचकूला विनय वत्स की धर्मपत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता, मंत्री रंजीत चौटाला, अनील विज, डीपीआर अमीत अग्रवाल, मीडिया ओएसडी अमीत आर्य, आईटीवी नेटवर्क ग्रुप के समुह संपादक अजय शुक्ला, जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, एसपी मोहित हांडा, एसडीएम रिचा राठी, वरिष्ठ पत्रकार यशवीर कादयान, बलवंत तक्षक, डा. सुरेन्द्र धीमान, दीपक बंसल, सुखबीर सिवाच, दिनेश भारद्वाज, विपन परमार, राकेश गुप्ता, मनबीर सैनी, अजय सुरा, राम सिंह बराड, अनुराग अग्रवाल, सुधीर तंवर, जगशेर राणा, मनोज कुमार, नवनीत शर्मा, अभिषेक तक्षक, दिनेश गोयल, प्रवीण पांडेय, अविनाश पांडेय, योग्रन्ेद्र शर्मा, उमंग श्योराण, अवघेश शुक्ला, राजेश मलकानिया, मुकेश खेडा, रमेश गोयत, जगंबीर गोयत, तेजपाल सभ्रवाल, प्रवीण स्योराण, सत्यव्रत सांगवान, सुनील मान व उप निदेशक एचइआरसी प्रदीप मलिक आदि ने शोक प्रकट किया। सभी ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहन करने की ताकत देने की अरदास की। Post navigation पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की यह जीत अहंकार व अहम पर नम्रता की जीत है : योगेश्वर शर्मा दिल्ली को मिल रही ऑक्सजीन की मात्रा का रोना बंद कर हरियाणा के लिए कोटा बढ़ाये जाने की मांग करनी चाहिए हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री को : योगेश्वर शर्मा