भिवानी/धामु  

पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कोरोना महामारी से दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल जरूरी और प्रभावी कदम उठाने की नसीहत दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि भिवानी में बंद पड़े एमके हॉस्पिटल को तुरंत कोविड सेंटर बनाया जाए। सौ बेड के इस हॉस्पिटल में मेडिकल की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस फैसले से भिवानी और आसपास के इलाके के लोगों को बड़ा फायदा होगा।

मीडिया को जारी बयान में किरण चौधरी ने कहा कि कोविड सेंटर के लिहाज से एमके हॉस्पिटल एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मुख्यमंत्री को इस पर गौर करना चाहिए। इस हॉस्पिटल में सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं हैं। आक्सीजन के लिए व्यवस्था है। डाक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ की रिहायश का भी अच्छा इंतजाम है। अगर सरकार चाहे तो दो-चार दिन के भीतर सौ बेड का अस्पताल लोगों उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने इस बात पर निराशा जाहिर की कि सरकार ने हालात की गंभीरता के हिसाब से कदम नहीं उठाए। राज्य का स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया। इसी वजह से लोगों को आक्सीजन, बेड, दवाइयों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। एक तरफ लोग अपनों की जान बचाने के लिए मारे-मारे इधर-उधर भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दवा, आक्सीजन की कालाबाजारी ने बीमारी से ग्रस्त लोगों के जले पर नमक छिडकऩे का काम किया।

error: Content is protected !!