हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम की इम्पीरियल लाइफ साइंस और जीन्स 2मी नामक कंपनियों द्वारा सरकार को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने पर आभार प्रकट किया है। चंडीगढ़, 4 मई- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम की इम्पीरियल लाइफ साइंस और जीन्स 2मी नामक कंपनियों द्वारा सरकार को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने पर आभार प्रकट किया है। श्री विज ने कहा कि कंपनी के मालिक एसके गुप्ता ने उन्हें ये कंसन्ट्रेटर भेंट किये। गुरुग्राम की इन दोनों कंपनियों द्वारा दान किये कंसंट्रेटर से कोरोना मरीजों की बड़ी सहायता होगी। उन्होंने कहा कि इससे कंपनियों ने कोरोना मरीजों को सांसे देने का काम किया। कोरोना के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजों के इलाज में कारगर साबित होंगे। उन्होंने ये सभी कंसंट्रेटर स्थानीय उपायुक्त को सौंप दिये हैं जोकि जरूरत के अनुसार अस्पतालों में भिजवा देंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने 50 से अधिक बिस्तरों वाले सभी अस्पतालों को अपना आक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। Post navigation एक तिहाई प्रदेश को प्रतिनिधित्व नहीं मिला बीजेपी की नई कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री ने जारी किया अनुसूची-2021 का नया संस्करण