चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में सोमवार को 140 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 12,885 नए मामले दर्ज किए गए. इस बीच अच्छी खबर ये है कि 13,293 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी दर अब 79.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है. प्रदेश में अबतक 7544069 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 527773 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 104722 है. प्रदेश में सोमवार को नूंह, चरखीदादरी, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और रेवाड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं हुई. हिसार जिले सबसे अधिक 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं रोहतक में 16 और फतेहाबाद में 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं गुरुग्राम में 9, फरीदबाद, सोनीपत, पंचकूला में 4-4, अंबाला में 10, करनाल में 11, पानीपत में 9 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां मिले संक्रमित गुरुग्राम 3037, फरीदाबाद 1805, सोनीपत 1185, हिसार 1156, करनाल 449, पानीपत 652, रोहतक 411, सिरसा 361, महेंद्रगढ़ 238, भिवानी 467, जींद 411, अंबाला 379, पंचकूला 250, रेवाड़ी 292, कुरुक्षेत्र 317, यमुनानगर 215, झज्जर 290, पलवल 127, फतेहाबाद 356, कैथल 261, नूंह 193 और चरखीदादरी में 33 संक्रमण के नए केस मिले हैं. Post navigation पिहोवा के सरकारी अस्पताल में 45 सिलेंडर की कैपेसिटी वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा सरकार के प्रवक्ताओं को कोरोना त्रासदी में इमेज बिल्डिंग की बजाए डैमेज कंट्रोलिंग की मुद्रा में नजर आना चाहिए……