ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले जीएसटी को हटाने की मांग की चंडीगढ़, 2 मई। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले जीएसटी को हटाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का घरेलू उत्पादन नहीं है और कोविड-19 महामारी के चलते बड़ी मात्रा में इनका आयात किया जा रहा है, ऐसे में आम जनता के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए इनको जीएसटी से मुक्त करने को लेकर केंद्र जल्द विचार करें। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने 31 जुलाई तक निजी प्रयोग के लिए ई-कॉमर्स के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात को मंजूरी देने और इस आयात पर लगने वाले एकीकृत जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। Post navigation छात्र संगठन छोड़ जेजेपी में प्रधान महासचिव बने दिग्विजय चौटाला ने उतारी कोरोना जनसेवकों की टीम आफ द रिकार्ड–यशवीर कादियान