इनेलो सुप्रीमो ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साधू राम चौधरी समेत कोरोना वारियर्स, वरिष्ठ पत्रकारों एवं लोगों के आकस्मिक निधन पर जताया शोक
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए 100 बेड का जननायक चौधरी देवी लाल अस्पताल हरियाणा सरकार को सौंपा
प्रदेश के लोगों से डाक्टर्स द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार चलने और इस भयंकर आपदा में मानवता का परिचय देते हुए एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की

चंडीगढ़, 30 अप्रैल: इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साधू राम चौधरी के आकस्मिक निधन पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं प्रधान महाचिव अभय सिंह चौटाला ने शोक एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने प्रदेश व देश में कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना वारिर्यस, वरिष्ठ पत्रकारों समेत लोगों की मृत्यु पर भी गहरा दुख एवं संवेदनाएं प्रकट की। इनेलो सुप्रीमो ने कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जैसे आक्सीजन और दवाईयों की कालाबाजारी पर भी गहरी चिंता एवं दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश एवं देश की सरकारों की जवाबदेही बनती है कि किसी भी आपातकालीन संकट के समय में अपने लोगों की रक्षा करे लेकिन बेहद दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि दोनों ही प्रदेश एवं देश की सरकारें इस संकट की घड़ी में अपना राजधर्म निभाने में असफल रही है।

इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोगों को अस्पताल, दवाइयां और आक्सीजन जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत बड़ी कमी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उन्होंने 100 बेड का जननायक चौधरी देवी लाल अस्पताल हरियाणा सरकार को सौंप दिया है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न होना पड़े। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि सभी लोग डाक्टर्स द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार चलें और इस भयंकर आपदा में मानवता का परिचय देते हुए एक-दूसरे का सहयोग करें।

error: Content is protected !!