हरियाणा पुलिस का मादक पदार्थ तस्करी पर लगातार प्रहार

119 किलो गांजा पत्ती बरामद कर एक को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 30 अप्रैल – हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर शिकंजा कसते हुए जिला पलवल में एक रिहायशी मकान पर रेड कर एक व्यक्ति को 119 किलो 700 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मलाई निवासी जैकम गांव के ही रहने वाले मास्टर अजमत की पुरानी हवेली में रहकर मादक पदार्थ तस्करी का धंधा करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर जैकम के निवास स्थान पर तुरंत रेड की गई। जहां नियमानुसार तलाशी लेने पर सात प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए जिनके अंदर कुल 119 किलो 700 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!