चंडीगढ़, 27 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने प्रधान सचिव, उद्योग और वाणिज्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड श्री विजयेंद्र कुमार को राज्य में उचित ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय के लिए राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष हेतु नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है। श्री विजयेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, सरकार ने राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष में तीन आईएएस और छह एचसीएस अधिकारियों की भी नियुक्ति की है ताकि राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय में नोडल अधिकारी की सहायता की जा सके। आईएएस अधिकारियों में श्री अंशज सिंह, निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, मुख्य प्रशासक, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा और विशेष सचिव आवास विभाग, सुशील सरवन, विशेष सचिव, वित्त विभाग और श्री शक्ति सिंह, प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य सहकारी संघ चीनी मिल्स शुगरफेड भी शामिल हैं।एचसीएस अधिकारियों श्री निर्मल नागर, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सडक़ सुरक्षा), हरियाणा, श्री सतिंदर सिवाच, उप-सचिव, सहकारिता विभाग, श्री राजेश कोथ, उप-सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, श्री अनिल कुमार दून, सचिव, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग, पंचकूला, श्री मयंक भारद्वाज, संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और श्री मुकुंद, उप-सचिव,प्रशासनिक सुधार विभाग शामिल हैं।

error: Content is protected !!