जिला प्रशासन विराट हॉस्पिटल मे हुई दुर्घटना का जिम्मेदार – डॉ राजपाल यादव

रेवाङी – कल रेवाङी के विराट अस्पताल में हुई चार लोगों की मौत से पूरे जिले में आक्रोश है। इस घटना को टाला जा सकता था। इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने कहा कि इस महामारी के समय जब हमें एक दूसरे कि मदद करनी चाहिए और प्रशासन को भी उतनी ही ज्यादा जिम्मेवारी से अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए। मगर ऐसे समय में इतनी बड़ी लापरवाही होना जिला प्रशासन व सरकार के रवैये पर सवाल खड़ा करता है। कल की दुखद घटना ज्यादा दुखद व पीड़ा दायक इसीलिए हैं की चार लोगों ने आक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया वही पर एक आक्सीजन का भरा ट्रक कई घंटों तक प्रशासन के आदेश के इंतजार मे खङा रहा। ऐसे समय मे प्रशासन की ये लापरवाही बहुत गंभीर है एक ओर जहाँ ऑक्सीजन की मारा मारी है वही मात्र प्रशासन के आदेश के इंतजार में 4 मौत होने बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हैं आज के हालात में आक्सीजन वितरण की जिम्मेदारी प्रशासन की बनती है

इतनी बङी लापरवाही का जिम्मेदार लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके साथ ही सरकार व प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे जनता में फैला लचर चिकित्सा व्यवस्था के कारण फैला भयंकर डर निकल सके वरना हालात ऐसे हो जाएँगे की जनता कोरोना से कम और लचर चिकित्सा व्यवस्था के भय से ज्यादा मर जायेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!