चंडीगढ़, 26 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 25 एचसीएस और एक एचपीएस अधिकारी के नियुक्ति व तबादला आदेश जारी किए हैं।जिला परिषद रेवाड़ी व डीआरडीए रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कुलधीर सिंह को जिला परिषद कैथल व डीआरडीए कैथल का सीईओ लगाया गया है।जिला परिषद कैथल व डीआरडीए कैथल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री कमलप्रीत कौर को जिला परिषद रेवाड़ी व डीआरडीए रेवाड़ी का सीईओ लगाया गया है।जिला परिषद जींद व डीआरडीए जींद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दलबीर सिंह को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), जींद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया गया है।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के सम्पदा अधिकारी श्री भारत भूषण गोगिया को जिला म्यूनिसिपल कमिश्नर, कुरुक्षेत्र लगाया गया है।शहरी स्थानीय निकाय विभाग की उप-सचिव सुश्री मीनाक्षी दहिया को वित्त विभाग में उप-सचिव नियुक्त किया गया है।कोसली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री कुशल कटारिया को जिला परिषद भिवानी व डीआरडीए भिवानी तथा जिला परिषद चरखी दादरी व डीआरडीए चरखी दादरी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।भिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री महेश कुमार को जिला परिषद रोहतक व डीआरडीए रोहतक का सीईओ लगाया गया है।अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) तथा उप-सचिव डॉ. किरण सिंह को विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।होडल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री संदीप अग्रवाल को भिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे श्री सतेन्द्र सिवाच को सहकारिता विभाग का उप-सचिव नियुक्त किया गया है।हरियाणा रोडवेज, हिसार के महाप्रबंधक श्री राहुल मित्तल को हरियाणा रोडवेज, रोहतक का महाप्रबंधक लगाया गया है।नगर निगम, पानीपत के संयुक्त आयुक्त श्री अशवीर सिंह को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार का जोनल प्रशासक नियुक्त किया गया है।सिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री लक्ष्मी नारायण को होडल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जींद के सम्पदा अधिकारी श्री होशियार सिंह को कोसली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।जिला परिषद रोहतक व डीआरडीए रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ब्रह्मप्रकाश को सिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है।सहकारी चीनी मिल, रोहतक के प्रबंध निदेशक श्री मानव मलिक को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, सोनीपत लगाया गया है।जींद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री राजेश कुमार-II को हरियाणा रोडवेज, हिसार का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।फरीदाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट श्री मोहित कुमार को हिसार का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री प्रतीक कुमार को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, जींद लगाया गया है।हिसार के सिटी मजिस्ट्रेट श्री पुलकित मल्होत्रा को फरीदाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे श्री अखिलेश कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहीं सुश्री रेणुका को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की उप-सचिव लगाया गया है।सहकारिता विभाग के उप-सचिव श्री सुभाष चन्द्र-II को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, यमुनानगर लगाया गया है।नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे श्री नरेन्द्र कुमार को लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे श्री विजय कुमार यादव को मौलिक शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।एचपीएस अधिकारी श्री जितेश कुमार, जिनके पास वर्तमान में डीएसपी/एचपीयू, हरियाणा पुलिस यूनिट का प्रभार था, को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, नूंह लगाया गया है। Post navigation जिलेवार डीसी की अध्यक्षता में वॉर रुम स्थापित हो – दीपेन्द्र हुड्डा फरीदाबाद के छांयसा में बंद पड़े मेडिकल कॉलेज को सरकार ने किया टेकओवर , दो दिन में तैयार होगा 100 ऑक्सीजन बैड का अस्पताल : मनोहर लाल