किसान आंदोलन का 150वां दिन | संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 118वें दिन भी जारी ।

गुरुग्राम। दिनांक24.04.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 150वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों ने धरनास्थल को सेनीटाईज करके तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए धरने पर बैठे।उन्होंने कहा कि सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करके जमाखोरी की छूट क्यों दी।

धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि आज ऑक्सीजन की जमाखोरी कालाबाज़ारी तथा मुनाफ़ाख़ोरी हो रही है अगर तीनों काले क़ानून लागू हो गए तो खाद्य पदार्थों की जमाखोरी कालाबाज़ारी तथा मुनाफ़ाख़ोरी होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करके पूंजीपतियों को जमाखोरी की इजाज़त दे दी है जो कि बहुत ही ख़तरनाक है। उन्होने कहा के तीनों काले क़ानून लागू हो गए तो मार्किट पर पूरी तरह से पूंजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा और वो मार्केट को अपने हिसाब से चलाएंगे।उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी पर प्रभाव पड़ेगा और उसका जीवन दूभर हो जाएगा।

आज धरने पर बैठने वालों में कामरेड सतबीर सिंह,डॉक्टर धर्मवीर राठी,योगेश्वर दहिया,मनोज झाड़सा,पंजाब सिंह,राजबीर कटारिया,फूल कुमार,रमेश दलाल,एस एल प्रजापति,सतीश मराठा,ईश्वर,आकाशदीप,धर्मवीर झाड़सा,योगेन्द्र सिंह समसपुर,तनवीर अहमद तथा अन्य व्यक्ति शामिल हुए।

error: Content is protected !!