भिवानी 24 अप्रेल (जतिन) मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी के गाँव मित्ताथल के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सचिन कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि पूरे देश में भिवानी के मुक्केबाज़ों का एक अलग ही दबदबा है। पोलैंड में चल रही एआईबीए यूथ विश्व चैंपियनशिप में शुक्रवार रात को (56)किलो भारवर्ग के फाईनल मुकाबले में भिवानी के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज सेबर येरबोल्ट को 4-1 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच व परिजनों को दिया। गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में भारत 8 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 11 मेडल हासिल कर पहले नम्बर पर रहा।इस दौरान चीफ कोच अभिषेक मालवीय,साहयक कोच भिवानी से अजय साई, कोच दलबीर सिंह,कोच नीतिन कुमार मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा बोर्ड भिवानी की तरफ से आज स्पस्ट कर दिया सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ आचार्य पुरस्कार पाकर आचार्य विनय मिश्र ने किया महाविद्यालय का नाम रोशन: प्रहलाद सिंह