सरकार ने अपने आदेशों में किया संशोधन
दिशा-निर्देशों का श्रद्धालुओं को करना होगा पालन

गुडग़ांव, 20 अप्रैल (अशोक): कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां देश की राजधानी दिल्ली में आगामी सोमवार तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, वहीं दिल्ली से लगते हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम में भी अतिरिक्त सावधानियां कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने बरतनी शुरु कर दी हैं।

नवरात्रों पर शीतला माता मंदिर परिसर में चैत्र का मेला चल रहा है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु भी माता के दर्शन करने के लिए आ रहे
हैं। पिछले एक पखवाड़े से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन करना वे भी भूल जाते हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मंगलवार शीतला माता मंदिर को अगले आदेशों तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कराने के आदेश जारी किए थे, लेकिन कुछ अंतराल के बाद ही प्रदेश सरकार ने शीतला माता मंदिर को बंद कराने वाले आदेशों को वापिस लेते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं

कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। यानि कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु फेस मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके। हालांकि शहर के अन्य मंदिरों में सीमित संख्या में ही श्रद्धालु जा रहे हैं।

error: Content is protected !!