नकली ग्राहक बन खरीद 13 हजार में इंजेक्शनमौके से 18 इन्जैक्शन रेमडेशिविर बरामद पंचकूला 19 अप्रैल। क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला ने अवैध रूप से कोरोना की वैक्सीन की काला बाजारी करने के मामलें में एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार करके भेजा जेल दिया। कोविड महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें सैक्टर 11 पंचकूला से अवैध रुप से रेमडेसिविर एन्टी वायरल इन्जेक्शन की कालाबजारी के मामलें में एक फार्मसिस्ट को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिव कुमार वासी रामकला कालौनी बहादुरगढ जिला झज्जर हाल सिल्वर सिटी, मुबारकपुर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज अमन कुमार उसकी टीम व ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी पंचकूला की टीम ने सुचना के आधार पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। अवैध रूप से कोरोना की दवाई निर्धारित मूल्य से बहुत उंचे दामों पर बेच रहा था। क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम नें नकली ग्राहक तैयार करके रेमडेसिविर इन्जैक्शन खरीदनें के लिए काल किया गया जो प्रति इन्जैक्शन का मुल्य 13000 प्रति इन्जैक्शन बताया। नकली ग्राहक बनें क्राईम ब्रांच के सदस्य ने एक इंजेक्शन 13000 में खरीद लिया। टीम इन्चार्ज मौके से कुल 18 इन्जैक्शन रेमडेशिविर बरामद हुए। क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम ने शिव कुमार से खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाईसैन्स या रशीद इत्यादि नही दिखा सका। अवैध कारोबारी के मामलें में उपरोक्त आरोपी व अन्य के खिलाफ खिलाफ थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। Post navigation नशा तस्कर गिरफ्तार हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को बड़ी राहत