हरियाणा प्राइवेट स्कूलों के सामने पड़े रोजी रोटी के लाले

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला शिक्षा मंत्री से, मिला आश्वाशन

यमुनानगर:~आज फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन,हरियाणा का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय प्रधान डॉ. कुलभुषण शर्मा जी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल जी से स्कूलो की समस्याओं को लेकर जगाधरी स्थित उन के निवास स्थान पर मिला। जिस में देर तक चली वार्तालाप में शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना व जल्द ही समस्याओ का समाधान करने का आश्वाशन दिया। लगभग सभी मुद्दों पर शिक्षा मंत्री जी का रुख बड़ा ही सकरात्मक रहा व सहमति बनी।

फेडरेशन के आज मुख्य मुद्दे ये रहे
➡️SLC का मुद्दा
➡️स्कूल खोलने का मुद्दा
➡️134-A की राशी का मुद्दा
➡️प्लेवे स्कूलो का मुद्दा
➡️नए स्कूल के लिए प्लेज मनी का मुद्दा
➡️पैसेंजर टैक्स का मुद्दा
➡️प्लेज मनी निकालने की अनुमति
इसके साथ साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई

गौरतलब है कि हरियाणा में करोना के चलते 30 अप्रैल तक स्कूलों की छुट्टियां सरकार द्वारा घोषित हैं जिसका स्कूल संचालक पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे हैं ओर आपने आर्थिक संकट की दुहाई दे रहे हैं साथ ही लाखो की संख्या में निजी स्कूलों में शिक्षा दे रहे अध्यापकों के सामने भी बेरोजगारी के हालात पैदा हो गए हैं

इससे पहले भी फेडरेशन हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिल चुकी हैं

इस अवसर पर आशुतोष गौड़ महासचिव वरुण जैन के साथ साथ फेडरेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे

You May Have Missed

error: Content is protected !!