अग्रोहा धाम द्वारा देश के हर तीर्थ स्थलों पर 1500 करोड रुपए की लागत से अग्रवाल भवन बनाए जाएंगे – बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम की तरफ से जरूरतमंद बच्चों की शादी कराने के साथ-साथ कन्याओं को 1.5 लाख रुपए का सामान भी दिया जाएगा – बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है – बजरंग गर्ग अग्रवाल समाज के परिवार अपने बच्चों के रिश्ते व विवाह में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर निकाले की अपील की – बजरंग गर्ग

करनाल – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित अग्रबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा की अग्रोहा धाम के साथ देश के हर नागरिक की आस्था जुड़ी हुई है। देश व प्रदेश में जिला व ब्लाक स्तर पर अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है। अग्रोहा धाम के नेतृत्व में लगभग 1100 से ज्यादा ईकाई देश में राष्ट्र व जनता के हित में कार्य कर रही है। अग्रोहा धाम की तरफ से देश के हर तीर्थ स्थलों पर 1500 करोड़ रुपए की लागत से अग्रवाल भवन बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में 125 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवक-युवती के रिश्ते के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डॉट कॉम वेबसाइट शुरू की गई है। अग्रोहा धाम में जो भी जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों की शादी कराना चाहेगा। उन बच्चों की शादी की सारी व्यवस्था का खर्च धाम की तरफ से किया जाएगा और समाज की तरफ से युवती को 1.5 लाख रुपए का सामान साथ में दिया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के परिवार अपने बच्चों के रिश्ते व विवाह में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर निकालनी  की अपील की है ताकि हमारी युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए आदर्शों पर चलकर जनता की ओर ज्यादा सेवा कर सके। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 20 करोड रुपए की लागत से भव्य म्यूजियम, ऑडिटोरियम का निर्माण हो रहा है और 56 कमरें व हाल का वपासना ध्यान केंद्र बनाया गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज में जन चेतना लाने के लिए अग्रोहा धाम की टीम द्वारा पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाया गया है जिसमें समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करना, व्यापार व उद्योगों के माध्यम से समाज के लोगों को रोजगार दिलाना, जरूरतमंद कन्याओं की शादी कराना, देश के कौने-कौने में हॉस्पिटल, स्कूल, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला आदि को बढ़ावा देने का काम संस्था द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के हरियाणा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रामनिवास जिंदल, जगदीश गर्ग के अलावाअसंध शहरी ईकाई का  प्रधान तिलक राज गोयल को बनाया गया है।  इस बैठक में संरक्षक पदम गुप्ता, होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के जिला प्रधान जगदीश गुप्ता, व्यापार मंडल प्रधान सुशील गर्ग, उप प्रधान नरेश गोयल, गौशाला प्रधान विजय गोयल, विनोद गोयल, राजेंद्र मंगला, सुरेश गुप्ता के अलावा अग्रवाल धाम के प्रदेश महासचिव रमेश जिंदल आदि समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!