मास्क का उपयोग न करने पर 23208 लोगों के चालान: मोहित हांडा
अपील: अनावश्यक घर बाहर ना निकलें

पंचकूला। पुलिस ने नाईट कर्फ्यू के दौरान उल्लंघना करने पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।                          

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि सभी प्रबंधक थाना, इन्चार्ज पुलिस चौकी सभी क्राईम इन्चार्जो को निर्देश दिए हुए है कि कोरोना संक्रमण के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए नाईट कर्फ्यु के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए गश्त भी कर रही है तथा शहर में जगह-जगह नाके भी लगाये गए है। बावजूद इसके कुछ लोग नाईट कर्फ्यू का उल्लंघना करने से बाज नही आ रहे है। जिला पुलिस द्वारा नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई।  इसके अलावा कोरोना वायरस से बचनें हेतु मास्क का उपयोग ना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 23208 लोगो के 500 रुपये प्रति व्यक्ति चालान किये जा चुके है।

पुलिस द्वारा हल्ला गुल व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीने वालों के खिलाफ  कडी कार्यवाई की जा रही है। पुलिस ने 5 आरोपियो के खिलाफ महामारी अधिनियम के मामलें दर्ज करके कार्यवाई की गई। इलके अलावा कैफे, रेस्टोरैन्ट में देर रात्रि के दौरान कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वाले 4 कैफे मालिको के खिलाफ  धारा 188 आइपीसी तथा महामारी अधिनियम के तहत मामलें दर्ज करके कार्यवाई की गई। पुलिस की आप लोगो से अपील है कि नाईट कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घर बाहर ना निकलें तथा अगर घर से बाहर किसी वजह से निकले तो मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें था।

error: Content is protected !!