पंचकूला। विश्वास फाउंडेशन ने संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य व नवरात्रों के शुभावसर पर पंचकूला में तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला के सहयोग से लगाए गए। तीनो शिविरों में 71 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पहला कैंप सेक्टर-10 में तवा रेस्टॉरेंट के पास लगाया गया। इस शिविर में 14 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर की टीम ने डॉ कार्तिक अग्रवाल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर संदीप नारंग, निलेक्श नारंग, प्रदीप नारंग, सुरेश, पूनम बरेजा व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। दूसरा कैंप लाइफ स्टोर के सामने मार्किट सेक्टर 9 में लगाया गया। इस शिविर में 13 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ पलक की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर विकास गर्ग, प्रदुमन बरेजा, शत्रुघ्न सिंह, विशाल कुंवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। तीसरा कैंप मार्किट सेक्टर 20 पंचकूला में पेट्रोल पंप के पास टैक्सी स्टैंड में लगाया गया। शिविर को सफल बनाने में गर्ग स्टेशनर्स एंड बुक सेलर व फतेहपुर गांववासियों ने खूब बढ़ चढ़कर सहयोग किया। शिविर का उद्घाटन आशीष गर्ग ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। इस शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने डॉक्टर रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी व इंसिडेंट कमांडर डॉक्टर विशाल सैनी ने भी शिरकत की। इस अवसर पर रमेश सभरवाल, मीनू सभरवाल, मनप्रीत, सुशिल गर्ग, रुस्तम सिंह पिंकी, गुरचरण सिंह, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। Post navigation संतों का कुंभ समापन का निर्णय मानवता की सेवा का महान संदेश: रतनलाल कटारिया नाईट कर्फ्यू की उल्लंघना करने पर 5 के खिलाफ मामला दर्ज