सरकार द्वारा गेहूं का उठान ना करने से मंडियां गेहूं से भरी पड़ी है – बजरंग गर्ग
सरकार को गेहूं खरीद बंद करने की बजाए गेहूं उठान के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए – बजरंग गर्ग
सरकार द्वारा गेहूं खरीद, उठान व गेहूं  का भुगतान ना करने से प्रदेश का किसान व आढ़ती बड़ा भारी दुखी है – बजरंग गर्ग
सरकार को गेहूं खरीद, उठान व गेहूं खरीद के भुगतान का पुख्ता प्रबंध करने चाहिए –  बजरंग गर्ग सरकारी अधिकारी व गेहूं उठान के ठेकेदार जो अपने निजी स्वार्थ के लिए गेहूं का उठान नहीं कर रहे सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए – बजरंग गर्ग

हिसार ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हिसार अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद का जायजा लिया और फूड सप्लाई के फाइनेंस कमिश्नर अनुराग रस्तोगी व मार्केट कमेटी के अधिकारी व एफसीआई के अधिकारियों व गेहूं उठान के ठेकेदार को तुरंत गेहूं उठाने के लिए टेलीफोन पर कहां। मंडी के आढ़ती व किसानों ने बताया गेहूं का उठान ना होने से बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं खरीद का उठान 48 घंटे में करने का दावा पूरी तरह से फेल सिद्ध हुआ है।

बारिश होने से किसान की गेहूं गिली हो गई है। हिसार की अनाज मंडियों के साथ-साथ हरियाणा की सभी अनाज मंडियां गेहूं में भरी हुई है। सरकार ने गेहूं खरीद व उठान करने की बजाए गेहूं खरीद 2 दिन के लिए बंद करने से किसानों को ओर ज्यादा परेशानी आ रही है। यहां तक की लाखों टन गेहूं किसान की मंडियों में पड़ी है। जिसकी सरकार द्वारा खरीद नहीं की जा रही और लाखों टन गेहूं सरकार ने जो गेहूं खरीद कर रखी है। वह भी मंडियों में पड़ी है, जिसका उठान मंडियों से नहीं हुआ। सरकारी अधिकारी व गेहूं उठान के ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के लिए जो गेहूं का उठान नहीं कर रहे, सरकार को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं की खरीद बंद करने, उठान ना होने से किसान व आढ़ती दोनों परेशान हैं।

सरकार का 2 दिन गेहूं खरीद ना करने का निर्णय पूरी तरह किसान व आढ़ती विरोधी है। सरकार गेहूं खरीद बंद करने की बजाए गेहूं उठान का पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार की तरफ से गेहूं खरीद, उठान व फसल के पुख्ता प्रबंध ना होने से आज किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि यहां तक की गेहूं खरीद के लिए  मार्केट बोर्ड की तरफ से कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए हुए हैं। जिसके कारण किसान, आढ़ती व मजदूरों में बड़ी भारी नाराजगी है और बारिश होने के कारण किसान की गेहूं खुले आसमान में पड़ी होने से खराब हो रही है।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि वह अपने व्यादे के अनुसार गेहूं की खरीद तुरंत प्रभाव से चालू करें और गेहूं खरीद, उठान व उसका भुगतान के पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करें ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के ना खाने पड़े।इस मौके पर अनाज मंडी प्रधान छबीलदास केडिया, सचिव राजीव बंसल, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, मंडी मंदिर प्रधान नंदकिशोर बंसल,निर्मल बंसल, अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, संजय नागपाल, सुभाष तायल, बॉबी कुमार, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, गौ सेवक सीताराम सिंगल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!