एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

जतिन/ राजा (पोलैंड)

पोलैंड के कीलस में इन दिनों चल रही एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अगले दौर में जगह बना ली है।

बता दें कि 10 अप्रेल से 23 अप्रेल तक चलने वाले इस मुकाबले में भारत की तरफ से बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 20 मुक्केबाजों का चयन किया है।गुरुवार देर रात हुए मुकाबलों में भारत की तरफ से 69 किलो भारवर्ग में सुमित कुमार ने वेनेजुएला के मुक्केबाज को दूसरे राउंड में ही हरा दिया व आकाश गोरखा ने जर्मनी के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।इसके अलावा अंकित नरवाल (64) भारवर्ग ने स्लोवाकिया के मिरोस्लेव को 5-0 से ,(91 ) किलो भारवर्ग में विशाल गुप्ता ने बुल्गारिया के जाजी स्टोईव को व (57) भारवर्ग में पूनम ने हंगरी की बीएटा को तो (60) भार वर्ग में विंका ने बोस्निया की तारा बोहातजुक को हराकर शानदार जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।।

इस अवसर पर चीफ कोच अभिषेक मालवीय,साहयक कोच भिवानी के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अजय साई, कोच दलबीर सिंह,कोच नीतिन कुमार व कोच भास्कर भट्ट मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!