पटौदी में शतक सहित गुरुग्राम हरियाणा में पहुंचा सबसे ऊपर

पटौदी ब्लॉक में पॉजिटिव केस की संख्या रिकॉर्ड तोड़ 139 हुई दर्ज.
बीते 24 घंटे में गई दो जान, मरने वालों की संख्या 374 पहुंची

फतह सिंह उजाला
पटौदी/गुरुग्राम ।
 आखिरकार वही हुआ जिसका डर था और पहले से ही अंदेशा जाहिर किया जा रहा था। कोरोना कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप ने अपना प्रचंड रूप गुरुग्राम में दिखाते हुए वर्ष 2021 में कोविड-19 के मामले में गुरुग्राम को हरियाणा में पहले पायदान पर ला खड़ा किया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को पटौदी में रिकॉर्ड तोड़ 139 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए जाने के साथ ही जिला गुरुग्राम में भी रिकॉर्ड तोड़ पहली बार 19 19 पॉजिटिव केस कोविड-19 के दर्ज किए गए हैं ।

बीते 24 घंटे के दौरान प्रचंड रूप धारण किए हुए कोविड-19 के कारण 2 लोगों की जान जाने के साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 374 तक पहुंच गई है । सिटी से बाहर देहात की बात की जाए तो शुक्रवार को पटौदी ,फरुखनगर और सोहना देहात तीनों इलाकों को मिलाकर यहां 181 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना कोविड-19 के विभिन्न कैटेगरी के 481 , 70 और 11 पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में उनकी हालत के मुताबिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में जोकि हरियाणा की आर्थिक राजधानी के साथ-साथ साइबर सिटी के रूप में पहचान बनाए हुए हैं , यहां पर एक्टिव केस की संख्या 89 80 तक पहुंच गई है । दूसरी तरफ 8418 कोविड-19 के पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । जिस प्रकार से शुक्रवार को सिटी और देहात को मिलाकर जिला गुरुग्राम में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ 1919 पॉजिटिव कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, यह वास्तव में ही बेहद गंभीर होते जा रहे हालात की चुगली कर रहे हैं । बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या 678 बताई गई है ।

सिटी से बाहर देहात कहलाने वाला पटौदी ब्लॉक कोविड-19 के लिए पूरी तरह सॉफ्ट टारगेट बना हुआ है। दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि पटौदी देहात के इलाके में कथित रूप से लापरवाही अधिक बढ़ती जा रही है । शुक्रवार को पटौदी ब्लॉक में रिकॉर्ड तोड़ पहली बार 139 पॉजिटिव केस दर्ज किए जाने के साथ ही यहां पर अभी तक 5486 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । फर्रुख नगर ब्लॉक में 5 नए मामले सामने आने के साथ ही पॉजिटिव केस की संख्या 674 तक पहुंच गई है । इसके अलावा सोहना ब्लॉक में शुक्रवार को 37 नए कोविड-19 के पॉजिटिव मामले दर्ज किए जाने के साथ ही यहां पर अभी तक 2334 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । बीते करीब 390 दिनों में जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण 374 लोगों की जान जा चुकी है । अभी तक हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में 76775 कोविड-19 के केस पहचान कर दर्ज हो चुके हैं । वही रिकवर होने वाले केस की संख्या 67421 बताई गई है । बहरहाल जिस तेजी से कोरोना कोविड-19 बेकाबू होता दिखाई दे रहा है और सिटी सहित देहात के इलाके में कोरोना कोविड-19 अपना प्रचंड रूप के रूप में सामने आ रहा है । उसे देखते हुए किसी भी व्यक्ति के लिए लापरवाही बरतना आने वाले खतरे को निमंत्रण देना ही कहा जा सकता है।

error: Content is protected !!