भिवानी/मुकेश वत्स

 कई दिनों से परेशान बीटीएम चौक के लोगों ने पार्षद बलवान सिंह की अगुवाई में रोड जाम किया। पार्षद बलवान सिंह ने आरोप लगाया कि अमृत योजना के तहत इस रोड पर बरसाती पानी की लाइन तीन महीने पहले डाली गई थी, उस दौरान लाइन डालने के बाद रोड की हालात खराब हो गई। जगह जगह खड्डे हो गए और पूरे रोड पर धूल उड़ती रहती हैं।

जिला प्रशासन द्वारा रोड पर पानी का छिडक़ाव नही किया जाता है, जिससे कॉलोनी निवासी परेशान हैं। कॉलोनी के लोगो ने इसके लिए पहले ही जिला प्रशासन को सूचना दी थी पर उन्होंने कुछ नहीं किया, जिससे परेशान होकर रोड जाम करना पड़ा। कॉलोनी निवासी दुकानदार राजू अरोड़ा ने बताया कि सारा दिन धूल उडऩे से उनकी दुकानदारी खराब होती हैं। कुछ तो हम पहले से कोरोना की मार झेल रहे हैं ऊपर से ये मिट्टी जो सारा दिन उड़ती रहती हैं। इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि इसे  रोड को तुरंत ठीक करे, ताकि हम अपनी दुकानदारी अच्छे से चला सके। इस मौके पर पहुचे बीटीएम चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने लोगो की मांग सुनी और तुरंत ठेकेदार के नुमाइंदे सुमित खेमका को बुलाया तथा उसको इस रोड पर पानी छिडक़ने को कहा और रोड जाम खुलवाया।

error: Content is protected !!