कम पढ़े-लिखे बुजुर्ग जो स्वयं जाकर टीका नही लगवा सकते उनकी मदद करें: डॉ वीना सिंह पंचकूला। जिले में टीका उत्सव की विधिवत शुरुआत रविवार को नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला से की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ वीना सिंह महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ हरियाणा ने शिरकत की और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से मुलाकात करते हुए हर प्रकार से सहयोग देने की बात कही, जिस पर प्रबंधक कमेटी द्वारा टीकाकरण उत्सव में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं। यह टीका उत्सव 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक पुरे प्रदेश में चलेगा। इस उत्सव में डॉ. जसजीत कौर, सिविल सर्जन पंचकूला, नोडल अधिकारी डॉ मीनू शासन, डॉ लक्ष्मी, डॉ विकास के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार जिले में स्थापित की गयी अन्य सेशन साइट्स पर भी चिकित्सा अधिकारीयों की मौजूदगी में सरपंचो व समाजसेवियों द्वारा टीका उत्सव की शुरआत की गई । महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ वीना सिंह ने जनता से अपील की कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नही लगवा सकते, उनकी मदद करें। जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें। सिविल सर्जन पंचकूला डॉ जसजीत कौर ने बताया की जिले में 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में लगभग 24000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 12 सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अर्बन डिस्पेंसरियों, आंगनवाड़ी केंद्रों, व स्कूलों को मिलाकर 24 टीकाकरण साइट्स का गठन किया गया है उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को कोरोना से ज्यादा खतरा रहता है इसलिए वह बढ़-चढ़कर इस उत्सव में भाग लें और बड़ी संख्या में टीकाकरण करवाएं, ताकि कोरोना की इस वेव को ब्रेक लगाया जा सके और बताया की दोनों ही टिके पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की नियमित निगरानी करनी चाहिए। जैसे ही लोगों में इस बीमारी का कोई लक्षण पाया जाता है उन्हें तुरंत परीक्षण के लिए भिजवाएं, ताकि उन्हें बिना बिलम्व से उपचार प्रदान किया जा सके और कोरोना महामारी की रोकथाम की जा सके। उन्होंने उतसव में भाग लेने और कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने की लोगों से अपील की है। नोडल अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया की उत्सव के पहले दिन 4 बजे तक 1634 लोगों का टीकाकरण किया जा चूका है और लोगों से कोविड महामारी की रोकथाम के लिए बड़ी संख्या में उत्सव में आकर टीकाकरण करवाने की बात कही। Post navigation पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने की डीएपी के बढे दाम वापिस लेने की मांग पंचकूला: नगर निगम में बेहतर कार्य करने वालों कर्मचारी होगें सम्मानित