चंडीगढ़, 11 अप्रैल-हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त श्री राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि जल्द ही दिव्यांगों के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा। वे आज नूह की जिला रैडक्रास समिति द्वारा आयोजित प्रथम दिव्यांगजन जागरूकता कैंप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

श्री मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को जो विशेषाधिकार प्राप्त हैं उनको वे सब जानकारी होनी चाहिए। राज्य व केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला हुई हैं, जिनका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तहत भी दिव्यांगों के कल्याणार्थ कार्य किए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों को मुफ्त में कृत्रिम अंग मुहैया करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है।

राज्य आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भी 2016 में दिव्यांग अधिकार अधिनियम पास किया गया है, जिसमें रोजगार का भी अधिकार दिया गया है। दिव्यांगों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा भी कम ब्याज पर लोन मुहैया करवाया जा रहा है।

error: Content is protected !!