हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की यूनियन हुई एकमत लिया बड़ा फैसला, स्कूल नहीं करंगे बंद अम्बाला- हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बार कोरोना वायरस स्कूली विद्यार्थियों को अपना शिकार बना रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया था. हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया था कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को प्रदेश भर में पूर्ण रुप से बंद कर दिया जाएगा. परंतु अब हरियाणा सरकार के इस स्कूल बंद करने के फैसले का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है. फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने इस संबंध में अहम फैसला लिया है. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्कूलों को बंद ना करने की घोषणा की है. निजी स्कूल संचालकों द्वारा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू हो गया फेेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कलभूषण शर्मा ने ऐलान किया है कि सोमवार से सभी प्राइवेट स्कूलों को खोला जाएगा हरियाणा में कोई भी प्राइवेट स्कूल बन्द नहीं किया जाएगा और प्राइवेट स्कूलो ने एक मत होकर अध्यक्ष कलभूषण शर्मा के साथ जोरदार स्कूल खोलने की पैरवी की सभी निजी स्कूल संचालकों की तरफ से यह ऐलान किया है कि हम स्कूलों को बंद नहीं करेंगे. हरियाणा सरकार अपने इस फैसले को वापस ले अगर सरकार आपणा फैसला वापिस नही लेती है तो हम स्कूल संचालक जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे गौरतलब है कि हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के पिछले साल से आर्थिक हालात दयनीय हो चुके हैं ओर लगभग बहुत से स्कूल करोना काल में बन्द होने की कगार पर आ खड़े हुए हैं Post navigation हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां करने पर हरियाणा फेडरेशन ने जताया कड़ा ऐतराज~कलभुषण शर्मा हरियाणा : मंडियों में दो दिनों से चल रही आढ़तियों की हड़ताल खत्म, अनाज की खरीद शुरू