हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां करने पर हरियाणा फेडरेशन ने जताया कड़ा ऐतराज~कलभुषण शर्मा

अम्बाला – हरियाणा में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी निजी ओर सरकारी स्कूलों को बन्द करने का निर्णय लिया हैं स्कूलों को बन्द करने से सबसे बड़ा झटका हरियाणा के निजी स्कूलों को लगा है पिछले 22 मार्च से निजी स्कूलों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अब दाखिले शुरू होने जा रहे थे ओर सरकार ने छुट्टियों कि घोषणा कर दी इससे निजी स्कूल आर्थिक तौर पर बन्द होने की कगार पर खड़े हो जायेगे

हरियाणा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कलभूषण शर्मा ने सरकार से मांग की है कि सरकार ने 30 अप्रैल तक छुट्टियों कि को घोषणा की है वो सरासर गलत निर्णय हैं हम सरकार से मांग करते है कि 30 अप्रैल तक स्कूल बंद नही करके सरकार द्वारा छुट्टियों की घोषणा का पत्र जारी किया जाए ताकि निजी स्कूलों में चल रहे दाखिले की प्रक्रिया प्रभावित न हो ओर निजी स्कूलों की रोजी रोटी भी चलती रहे

फेडरेशन ने सरकार के इस निर्णय को गलत ठहराया है। विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक अवकाश करके 1 मई से नया सत्र शुरू किया जाएगा। फेडरेशन ने मांग की के तब तक दाखिल प्रक्रिया बाधित नही होनी चाहिए स्कूल्ज को दाखिला प्रक्रिया चालू रखने की छूट होनी चाहिए। हमने यह भी सुझाव दिया कि 50 % strength के साथ पर प्राइमरी कक्षाएं चलाने के बारे में गाइडलाइंस बना कर स्कूल्स चलते रहने के बारे में सरकार को विचार करना चाहिए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!