भिवानी।  उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में पंचायत भवन में 20 अप्रैल से 18 मई तक होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं को नकल रहित संचालन को लेकर शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त आर्य के अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं का नकल रहित संचालन जरूरी है। उन्होंने कहा परीक्षाओं के बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप और नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा के दौरान धारा 144 भी लगाई जाएगी। परीक्षाओं के लिए जिला में 78 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी परीक्षा अधीक्षक या परीक्षा में तैनात कर्मचारी यदि नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बैठने वाले बच्चों की तलाशी ली जाए कि उनके पास सहायक सामग्री न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर या आसपास किसी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो।

बोर्ड सचिव प्रसाद ने कहा कि परीक्षाओं का सफल संचालन करवाना शिक्षा अधिकारियों पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी अपने माथे पर नकल करवाने का दाग न लगने दें। उन्होंने कहा कि बच्चे यदि अपनी मेहनत से परीक्षा पास करते हैं तो वे अपने जीवन में भी सफल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नियुक्त कर्मचारी बोर्ड के निर्देशों की पालना करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों की मेहनत व निष्ठा पर किसी प्रकार का शक नहीं है, लेकिन उनको यह सच करके भी दिखाना है। उप पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस मुहैया करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!