चंडीगढ, 6 अप्रैल – हरियाणा पुलिस ने जिला सिरसा से कार सवार तीन लोगों को 12 हजार नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मोरीवाला क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार में सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार लोगों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 12 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह, तरसेम तथा स्वर्ण सिंह उर्फ काला के रुप में हुई।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल जिला सिरसा से एक महिला सहित कार सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 50 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई थी।