रजिस्ट्री घोटालों की आंच पहुंची चरखी दादरी जिले तक।
आज एक बार फिर गुप्त सूचना पर चरखी दादरी के तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।. सीएम फ्लाइंग टीम तहसील कार्यालय में पहुंचने पर मची अफरा-तफरी।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया के चलते ऑफलाइन हुई रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को चेक कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई धांधली ना की गई हो आपको यहां पर बता दें कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की गई थी। परंतु चरखी दादरी में ऑफलाइन रजिस्ट्रियां अभी की गई है जिसको लेकर मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के द्वारा चरखी दादरी तहसीलदार ऑफिस पर कार्यवाही शुरू की गई है। 

रिकॉर्ड को सीएम फ्लाइंग के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है तो लगातार रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम फ्लाइंग आफिसर कर्मवीर ने बताया कि रिकॉर्ड का निरीक्षण किया जा रहा है, और यदि रिर्काड में किसी प्रकार की नियम के विरुद्ध कोई भी कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!