हरियाणा का रुख साफ बता रहा है कि आमजन मुख्यमंत्री के रूप में खट्टर व भाजपा-जजपा सरकार को एक क्षण के लिए भी बर्दाश्त करने को और तैयार नहीं है – विद्रोही

रेवाड़ी,4 अप्रैल 2021  – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक वक्तव्य में कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने एख अप्रैल से हरियाणा में गेहूं, सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद तो शुरू की कर दी लेकिन खरीद व्यवस्थाएं आधी-अधूरी है1           

विद्रोही ने कहा कि लगता है कि भाजपा खट्टर सरकार गेहूं, सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद का दिखावा ज्यादा कर रही है1 पर उचित व्यवस्था करके खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में अक्षम साबित हो रही है1 कोविड प्रोटोकॉल के बहाने बहुत कम किसानों की फसली खरीदी जा रही है1 दक्षिणी हरियाणा में खरीद सेंटर आवश्यकता अनुसार नहीं है1 गेहूं-सरसों खरीद का सरकारी पोर्टल सही ढंग से काम नहीं कर रहा1 जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियां हो रही है1 खरीद प्रक्रिया की अनावश्यक शर्तो से किसान अलग परेशान है1 

  विद्रोही ने कहा किसान आंदोलन के दबाव में सरकार किसान हितेषी होने का दिखावा तो कर रही पर है उसकी कथनी-करनी में भारी अंतर है1 शुरू के दिनों में गेहूं, सरसों की खरीद धीमी गति से प्रारंभ हुई है, उससे तो सभी किसानों की फसलें खरीदने में बहुत समय लगेगा1 सरकार जानबूझकर खरीद प्रक्रिया को धीमा कर रही है ताकि सभी किसानों का गेहूं, सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर न खरीदना पड़े1 सरकार की नीयत साफ नहीं है1 दक्षिणी हरियाणा में फसल खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए1 ताकि अधिकतम किसानों की हर रोज गेहूं सरसों खरीदी जा सके1 भाजपा सरकार ने गेहूं खरीद में नमी मानक 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी1 वहीं मिश्रण मानक 0.75 प्रतिशत से घटाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया1 जो बताता है सरकार की नीयत किसानों का गेहूं खरीदने की बजाय किसानों का गेहूं न खरीदा जाए इसमें ज्यादा है1 मंडियों में न तो पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही किसानों को गर्मी से बचाने का उचित प्रबंध है1 लाख दावों के बावजूद खरीफ फसलों को समय पर उठान नही हो पा रहा1 फसल खरीद के सरकार के हर दावे अभी तक तो खोखले साबित हुए है1 

विद्रोही ने रोहतक में अपनी बादशाहत दिखाने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने हेलीकॉप्टर उतारने के नाम पर विरोध कर रहे किसानों पर जिस तरह सत्ता दुरुपयोग से पुलिस से बर्बर लाठीचार्ज करवाया उसमे जिस तरह बुजुर्ग किसानों को भी बुरी तरह से पीटा गया वह बताता है खट्टर के मन में किसानों के प्रति कितनी घृणा है1 खट्टर को किसानों को उपदेश देने से पहले खुद विचारना चाहिए आखिर ऐसे क्या कारण है कि वे राजनीतिक कार्यक्रम करना तो दूर की बात सामाजिक कार्यक्रमों यहां तक की मौत शौक बैठको में भी शोक संवेदना प्रकट करने पर भी जाने पर किसान उनका व उनके उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, भाजपा सांसदों, विधायकों का भारी विरोध क्यों कर रहे हैं? हरियाणा का रुख साफ बता रहा है कि आमजन मुख्यमंत्री के रूप में खट्टर व भाजपा-जजपा सरकार को एक क्षण के लिए भी बर्दाश्त करने को और तैयार नहीं है1 

error: Content is protected !!