हिसार  1 अप्रैल (प्रवीन कुमार)  हिसार में ऐयर पोर्ट  चौक पर डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला का हिसार ऐयर पोर्ट पहुंचने पर किसानो ने तीन कृषि कानूनो ंके विरोध में  जमकर विरोध किया। कई घटों के बाद ऐयर पोर्ट से पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ बैक रास्ते से दुष्यत चौटाला को भारी सुरक्षा के साथ लघुसचिवालय में लाया गया यहा पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की। हिसार के पुलिस अधीक्षक कम डीआईजी पुलिस बल के साथ ऐयर पोर्ट पहुचे थे और बाद में दुष्यत चौटाला ने कार्यक्रमों में शिरकत की। ऐयर पोर्ट चौक पर सैंकडों किसान डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुचे इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। महिलाओं ने विरोध करने के लिए मोर्चा संभाला और जमकर विरोध किया। ऐयर पोर्ट चौक पर पुलिस आमने सामने हो गई। किसानों और पुलिस के बीच काफी गहमा गहमी भी हुई। बाद में प्रशासन दुष्यत चौटाला को बैक रास्ते ऐयेर पोर्ट से निकालने में कामयाब हो गया।

वही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए उप.मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर से 45 गांवों के लिए टैंकर रवाना किए। हिदुंस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत गांव चैनत  मुकलानए डाटा  गुराना ढाड़  बधावड़  ब्याना खेड़ा पनिहारी ज्ञानपुरा  सरहेड़ा  उकलाना  सिवानी बोलान भैणी बादशाहपुर कुंदनपुरा  सातरोड़ कलां सिंधड़  सिंघवा राघो  आर्यवर्त गौशाला गुराना  आर्यवर्त गौशाला डाटा  सिसाय कालीरावण  सिसाय बोलान  भगाणा  डाबड़ा  बांडा हेड़ी  माईयड़  रायपुर  न्याणा  राजली  जुगलान  ढाणी प्रेमनगर  खरकड़ीए बास बादशाहपुर  मदनहेड़ी  मोहला  घिराय  कुलाना  गढ़ीए कैमरी  डायाए पनिहार चक्क  हिंदवानए दादी गौरी मंदिर मंगाली  ढंढूरए खांडा खेड़ी व पीरावाली आदि गांवों में ये पानी के टैंकर भीषण गर्मी में जरूरत पडऩे पर पेयजल की सप्लाई करेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व.संग्रहालय एवं श्रम.रोजगार  हिसार में ऐयर पोर्ट टोहाना विधायक देवेंद्र बबली उपायुक्त डॉण् प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणाए अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव जजपा महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याणए जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा मौजूद थे।

error: Content is protected !!