सरकारी सर्मथन मुल्य से अधिक दाम पर व्यापारियों द्वारा खरीद. एक अप्रैल से गेंहू की सरकारी खरीद का कार्य किया जाएगा फतह सिंह उजालापटौदी। अनाज मंडी फर्रुखनगर में इन दिनों सरसों की बम्पर अराईवल आने के और सरकारी सर्मथन मुल्य से अधिक दाम में सरसों व्यापारियों द्वारा खरीदी जा रही है। जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे है। 1 मार्च से 29 मार्च तक अनाज मंडी फर्रुखनगर में 23 हजार 239 क्विंटल सरसों की खरीद का कार्य किया जा चुका है। मार्किट कमेटी के सचिव मनीष कुमार रोहिल्ला ने बताया कि 1 अप्रैल से गेंहू की सरकारी खरीद का कार्य अनाज मंडी फर्रुखनगर में किया जाना है। जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई है। खरीद का कार्य हरियाणा वेयर हॉउसिंग कारोपोरेशन लि. द्वारा किया जाना है। उन्होंने बताया कि अनाज में केवल वह ही किसान अपनी गेंहू की साफ सुथरी पसल को लेकर आये जिनके मौबाईल में खरीद सम्बंधित विभाग द्वारा मैसिज किया हो। बिना मैसेजे के किसान अपनी फसल मंडी में ना लाये। अगर ऐसा करते है तो मंडी में खरीद प्रक्रिया प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में किसानों को गांव गांव में मुनादी भी कराई गई है। उन्होंने बताया कि मंडी में फसल खरीद के दौरान किसान को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए स्वच्छ शौचालय, शुद्ध शीतल पेयजल, साफ सफाई, आवारा पशुओं से छुटकारा , स्ट्रीट लाईट आदि की व्यवस्था की हुई है। Post navigation … तो इसी लिये बेहद खास है गांव ख्वासपुर का दंगल भाजपा के 7 वर्ष के राज में गुरूग्राम में ही 7 फ्लाईओवर गिरे: अजय यादव