पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार फेल हो चुकी है विधायक अरुण नारंग जी के साथ कृतज्ञ करने वालों पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए! गुरुग्राम, 30 मार्च 2021 – मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला चौक गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम की जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी की अगुवाई में पंजाब में भाजपा विधायक श्री अरुण नारंग जी के साथ हुई अमानवीय घटना का रोष प्रकट करते हुए कांग्रेसी एवं पंजाब सरकार का पुतला दहन किया! जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि पंजाब में भाजपा विधायक श्री अरुण नारंग जी पर हुआ जानलेवा हमला व अभद्रता की घटना बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त है जब जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि पर खुलेआम हमला हो रहा है तो आमजन का क्या हाल होगा! पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार फेल हो चुकी है विधायक अरुण नारंग जी के साथ कृतज्ञ करने वालों पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए! आम जनमानस कांग्रेस की गुंडागर्दी को अब जान चुका है वक्त आने पर कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है शर्म करो कांग्रेसी, डूब मरो पंजाब सरकार! पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मेयर मधु आजाद, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव , प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक तिलक राज मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष, हरबीर अधाना, ज्योति डेंबला, राजेश अरोड़ा, जिला सचिव, प्रदीप जैलदार, ओमप्रकाश जांगिड़, दिनेश राघव, सोनिया यादव, सुरेंद्र गहलोत, जयंती चौधरी, यादराम जोया, हर्षवर्धन मित्तल, श्री चंद्र गुप्ता, निगम पार्षद कुलदीप यादव, सुभाष सिंगला, ब्रहम यादव, वीरेंद्र यादव, मंगतराम बागड़ी, उषा प्रियदर्शी, मंडल अध्यक्ष में, अभिषेक गुलाटी, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य, सर्वण आहूजा, देवेंद्र यादव, गौरव चुध, मुकेश शर्मा, अभय चौहान, निधि राघव, वीरेंद्र जाधु, दौलत राम, रामनिवास यादव, , मोर्चा में,सुंदरी खत्री, सर्वप्रिय त्यागी, मुकेश जेलदार, कृष्णस्वामी, रणजीत सिंह, नीरज यादव, जितेंद्र चौहान,सोशल मीडिया से रामवीर भाटी, सुमित वोहरा, विकास चोपड़ा, जयवीर यादव ,पवन जाधु, कुलभूषण भारद्वाज,आदि सभी मंडलों के कार्यकारिणी मोर्चा की कार्यकारिणी समेत सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे! Post navigation किसान आंदोलन : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में आगे की रणनीति, आंदोलन को तेज किया जाएगा सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाए सभी कार्यालय पेपर लैस हों -उपायुक्त डा. यश गर्ग