पीएम मोदी ने कहा, हम लोगों ने कई वैश्विक मुद्दों पर भी बात की, उनसे प्रेरणा लेने की कोशिश की है. कई बातें आपने मुझे बताई, कई आइडियाज दिए. एक प्रकार से, इस विचार यात्रा में आप साथ-साथ चलते रहे, जुड़ते रहे और कुछ न कुछ नया जोड़ते भी रहे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ प्रोग्राम को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस मासिक प्रोग्राम के 75 एपिसोड पूरे हो चुके है. इस पर उन्होंने कहा कि इन 75 एपिसोड्स के दौरान कितने-कितने विषयों से गुजरना हुआ. कभी नदी की बात तो कभी हिमालय की चोटियों की बात, तो कभी रेगिस्तान की बात, कभी प्राकृकित आपदा की बात तो कभी मानव सेवा की अनगिनत कथाओं की अनुभूति, कभी तकनीक के आविष्कार तो कभी किसी अनजान कोने में कुछ नया कर दिखाने वाले किसी के अनुभव की कथा. अब आप देखिए, चाहे स्वच्छता की बात हो, चाहे हमारी विरासत को संभालने की चर्चा हो और इतना ही नहीं खिलौने बनाने की बात हो, क्या कुछ नहीं था.

साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने कई वैश्विक मुद्दों पर भी बात की, उनसे प्रेरणा लेने की कोशिश की है. कई बातें आपने मुझे बताई, कई आइडियाज दिए. एक प्रकार से, इस विचार यात्रा में आप साथ-साथ चलते रहे, जुड़ते रहे और कुछ न कुछ नया जोड़ते भी रहे. मैं आज इस 75वें एपिसोड के समय सबसे पहले ‘मन की बात’ को सफल बनाने के लिए, समृद्ध बना ेक ेलिए और इससे जुड़ने रहने के लिए हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.’

इस दौरान पीएम मोदी ने देश में कोरोना पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘ पिछले वर्ष ये मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द सुना था. लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था.अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियाँ इस एक बात को लेकर के जरुर गर्व करेगी. उसी प्रकार से हमारे कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना. आपको अंदाजा नहीं है कोरोना वॉरियर्स के दिल को कितना छू गया था वो, और, वो ही तो कारण है, जो पूरी साल भर, वे, बिना थके, बिना रुके, डटे रहे. इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरुर याद रखिए – ‘दवाई भी –  कड़ाई भी’

इसी बीच उन्होंने महिला दिवस और देश में महिला सशक्तिकरण पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मिताली जी, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई. ये दिलचस्प है, इसी मार्च महीने में, जब हम महिला दिवस मना रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने मेडल और रिकोर्ड्स अपने नाम किये. आज एजुकेशन से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप तक, आर्म्ड फॉर्सेज से लेकर साइंस एंड टेक्नोलॉजी  तक, हर जगह देश की बेटियाँ, अपनी, अलग पहचान बना रही हैं.’

error: Content is protected !!