गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि निकिता केस में आए फैसले पर कानूनी सलाह ली जा रही है, हत्यारों को मौत की सजा दिलाने के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी. चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद के चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड केस में अदालत के फैसला पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. बड़ा संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का अध्यन किया जा रहा है और कानूनी सलाह ली जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हाईकोर्ट में अपील की जाएगी. गौरतलब हो कि फरीदाबाद कोर्ट ने मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है. गुरुवार को कोर्ट ने दोनों को दोषी करार दिया था. तीसरे आरोपी अजरु को कोर्ट ने बरी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 302 हत्या, 364 अपहरण 366 शादी के लिए मजबूर करना, 120 आपराधिक साजिश , 34 कॉमन इंटेंशन, आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी. बीते 26 अक्टूबर को हुए निकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है. घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की थी. गौरतलब है कि निकिता तोमर बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर को उसे उस समय आई-10 कार से किडनैप करने की कोशिश की गई थी, जब वह बल्लबगढ़ में अग्रवाल कॉलेज से फाइनल एग्जाम देकर बाहर निकल रही थी. जब निकिता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत ही गई. यह पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान तीन आरिपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें तौसीफ, रेहान और अजहरुद्दीन शामिल थे. इस मामले में करीब 55 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. जाने के बाद अदालत 24 मार्च को इस मामले में फैंसला सुना सकती है. Post navigation मुख्यमंत्री ने’विवादों का समाधान’ के तहत उद्योगपतियों को दी बड़ी राहत बोर्ड, निगमों तथा विश्वविद्यालयों जैसे स्वायत्ता प्रदान संस्थानों से भर्तियों के अधिकार वापस लिए हरियाणा सरकार ने