भाजपा कांग्रेस ने मिली भगत से की दिल्ली सरकार की शक्ति कम हांसी , 25 मार्च । मनमोहन शर्मा विगत दिवस राज्य सभा में दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर बिल पास हो गया है ।जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में यह एक बुरा दिन है I इसी विषय पर पश्चिम हरियाणा संयुक्त सचिव सचिन जैन ने कहा कि दिल्ली में बॉर्डर पर किसानों का साथ देने के कारण दिल्ली में चुनी हुई सरकार की शक्तियां कम की गई है । जैन ने आगे कहा कि यह बिल 2 वर्ष पूर्व आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है जिसमें माननीय कोर्ट ने सुनिश्चित किया था कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार ही जनता के प्रति उत्तरदाई है व केवल कुछ विषयों के लिए ही उपराज्यपाल दिल्ली में हस्तक्षेप कर सकते हैंउन्होंने आगे कहा कि यह बिल न केवल भारतीय जनता पार्टी ने पास करवाया है अपितु कांग्रेस ने भी वोटिंग के समय राज्यसभा से वॉकआउट कर भारतीय जनता पार्टी का ही साथ दिया है इससे यह स्पष्ट हो गया है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके जन हितेषी कार्यों की देश भर में हो रही चर्चा से भाजपा व कांग्रेस दोनों बौखला गई हैं व किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय स्तर पर उभरने से रोकना चाह रही हैजैन ने कहा कि अब देश की जनता को एक होने का समय आ गया है व देश प्रदेश से भाजपा कांग्रेस को उखाड़ने का समय आ गया है विलुप्त होती कांग्रेस व बौखलाई भाजपा का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी ही है जो किसान व्यापारी मजदूर हर वर्ग के साथ खड़ी है Post navigation अमेरिका की करीब तीन लाख 33 हजार डॉलर स्कॉलरशिप से पीएचडी की एकमात्र सीट हासिल कर मिर्चपुरवासी शुभावी आर्य ने बढ़ाया जिले का मान खाध व आपूर्ति विभाग में लाल व पीले कार्ड़ में भारी गड़बडी मामले की जांच करवाई जाए : रवेमचन्द्र