भारत बंद की इस जिम्मेवारी को पूरे प्रदेश में हमारे सभी कार्यकर्ता अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर निभाएंगे संयुक्त मोर्चा द्वारा भारत बंद के ऐलान को मध्यनजर रखते हुए कालका हलके के सभी कार्यक्रम किए स्थगित चंडीगढ़, 25 मार्च: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मार्च को भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि जिस दिन किसान आंदोलन शुरू हुआ था उसी दिन हमारी पार्टी ने ऐलान कर दिया था कि इनेलो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस आंदोलन को मजबूत करने और केंद्र की सरकार द्वारा थोपे गए तीनों काले कानूनों को खत्म करने के लिए किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके 26 मार्च को कालका हलके के कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित थे। लेकिन संयुक्त मोर्चा द्वारा भारत बंद के ऐलान को मध्यनजर रखते हुए कालका हलके के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। भारत बंद की इस जिम्मेवारी को पूरे प्रदेश में हमारे सभी कार्यकर्ता अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर निभाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी किसान संगठन ने इन कृषि कानूनों की मांग नहीं की थी। लेकिन केंद्र की सरकार ने कारपोरेट घरानों को फायदा देने के लिए ये काले कृषि कानून बनाए। इनेलो नेता ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार तीनों काले कानूनों को खत्म करके किसानों को फसल की एमएसपी की गारंटी दे और जो भी किसान की फसल को एमएसपी से नीचे खरीदे उस पर आपराधिक मुकद्दमा दर्ज कर सजा का प्रावधान करे, साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार किसान को उसकी फसल का दाम मिले। उन्होंने कहा कि जहां हम इन कानूनों की निंदा करते हैं वहीं पूरे प्रदेश के किसानों और राजनीतिक संगठनों से अपील करते हैं कि वो राजनीति से ऊपर उठकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ मजबूती से खड़े होकर साथ देें। Post navigation भोपाल सिंह ने एचएसएससी के नए अध्यक्ष के रूप में ली शपथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात. महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा