भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी से भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीएम मनोहर लाल से भिवानी दादरी रोड पर खाली पड़ नगर परिषद की करीब सौ एकड़ भूमि पर कोई नया प्रोजेक्ट लगाए जाने की गुजारिश की। नया प्रोजेक्ट लगने के बाद उक्त भूमि का सही ढंग से प्रयोग भी हो सकेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो पाएंगे। चूंकि अब उक्त भूमि पर जगह.जगह कचरा व झाडिय़ां उगी है। जो कि अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से उक्त भूमि पर आवासीय बोर्ड कॉलोनी, वेयर हाऊस के गोदाम, आटो मार्केट, गो.सर्वधन केंद्र, पॉवर हाऊस, सलाटर हाऊस व दुकानें बनाई जा सकती है। जिससे नगरपरिषद की स्थाई आय के स्त्रोत खुलेंगे। साथ में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर पाने की राह खुलेगी। इनके अलावा भी सरकार इस भूमि पर कोई तकनीकी संस्थान (एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ब्रांच,लुवास) की ब्रांच स्थापित करवाई जा सकती है। उक्त भूमि पर प्रोजेक्ट लगने के बाद शहर का भी विकास होगा। उन्होंने बताया कि उक्त जगह सुनसान पड़ी हुई है। इस पर जगह.जगह कूड़ा कचरा डाला जा रहा है। अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। विगत में इसी कूड़े के ढेर की आड़ में अपराधियों ने गोवंश की हत्या करके उनके अवशेष गंदे नाले में डाल दिए। Post navigation जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा कार्यशाला का आयोजन बूथ स्तर पर मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस